Site icon UP 22 News

एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 28 को

रामपुर। प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने शनिवार को – बताया कि मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन 28 अप्रैल को सुबह 10:00 बजे से एम०आई०एम०टी० शौकत अली रोड शाहबाद गेट रामपुर में किया जायेगा। रोजगार मेले में पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० रामपुर द्वारा मैनेजर, वेलनेस एडवाइजर एवं अशोक लेलैंड रूद्रपुर पंतनगर उत्तराखण्ड की कम्पनी – द्वारा आई०टी०आई० फ्रेशर एक से दो वर्ष का अनुभव के पदों पर भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सेवायोजित हो सकते है। प्रतिभागी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा, साक्षात्कार के = समय फोटो एवं समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छाया प्रति साथ लेकर अवश्य – आए। रोजगार मेले में सम्मिलित होने के लिए रोजगार संगम पोर्टल पर बेरोजगार अभ्यर्थी का पंजीयन होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग हेतु अपनी योग्यतानुसार अपना पंजीयन अवश्य कराएं तथा रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली किसी भी कम्पनी पर आवेदन कर सकते है है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेला पूर्णतया निःशुल्क है। यदि कोई भी कम्पनी अभ्यर्थियों से कॉल/एसएमएस के माध्यम से कोई फीस या धनराशि की मांग करती है – तो किसी भी तरह का भुगतान न करें। । इस हेतु यात्रा-भत्ता देय न होगा।

Exit mobile version