Site icon UP 22 News

बरेली पुलिस ने देह व्यापार के गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

बरेली: इज्जतनगर थाना पुलिस ने वैश्यावृत्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए गैलेक्सी स्पा में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मौके से 2 पुरुषों और 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया, जबकि स्पा का संचालक नीरज और उसकी पत्नी सोनाली फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने कर्मचारी नगर चौराहे के पास स्थित गैलेक्सी स्पा से 13530 रुपये नकद, वैश्यावृत्ति में प्रयुक्त सामग्री, सेक्सवर्धक दवाइयां, मेकअप का सामान, 2 क्यूआर कोड (फोन पे), और 10 स्मार्ट फोन बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में मुकदमा संख्या 443/2025 के तहत अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 3/4/5/6/7/8 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:

सचिन कुमार, निवासी भोजीपुरा, बरेली

किशन कुमार, निवासी नवदिया, भोजीपुरा, बरेली

रविना, निवासी महोलिया, झारखंड, हाल पता कटघर, मुरादाबाद

आयशा, निवासी नदीमपुरा, सहारनपुर, हाल पता सिविल लाइन, मुरादाबाद

ज्योति, निवासी संजय नगर, बारादरी, बरेली

आफरीन, निवासी शास्त्री पार्क, नई दिल्ली, हाल पता कटघर, मुरादाबाद

फबिया परवीन, निवासी पीर का बाजार, कटघर, मुरादाबाद

रानी, निवासी ठाकुर द्वारा, मुरादाबाद, हाल पता कोहिनूर तिराहा, मुरादाबाद

पूछताछ में महिला अभियुक्तों ने बताया कि वे अलग-अलग स्थानों से हैं और परिवार से अलग रहकर रुपये कमाने और ऐशो-आराम के लिए देह व्यापार करती हैं। रविना ग्राहकों को बुलाने और सौदे तय करने में मुख्य भूमिका निभाती थी। ग्राहकों से 1000 से 2000 रुपये के बीच सौदा होता था, और जो नकद नहीं दे पाते, वे क्यूआर कोड के जरिए फोन पे से भुगतान करते थे। बरामद 13530 रुपये आज की कमाई थी।

यह ऑपरेशन क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय पंकज श्रीवास्तव के नेतृत्व में इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह और उनकी टीम द्वारा किया गया। पुलिस ने फरार संचालकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि वैश्यावृत्ति के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा, और इस तरह के अवैध धंधों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version