Site icon UP 22 News

बिजारखाता नरपत नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियानः दो मजारें शांतिपूर्ण ढंग से हटाई गईं

स्वार- रामपुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य के तहत बिजारखाता नरपत नगर में अतिक्रमण के दायरे में आई दो मजारों को प्रशासन ने गुरुवार शाम 5 बजे शांतिपूर्ण तरीके से हटवा दिया। मजारों के मलबे को जेसीबी मशीन की मदद से ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरवाकर कब्रिस्तान की भूमि में डलवाया गया। इस कार्रवाई के दौरान स्वार उपजिलाधिकारी अमन देवल, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। प्रशासन ने सुनिश्चित किया कि कार्रवाई के दौरान शांति और व्यवस्था बनी रहे। यह अभियान सड़क चौड़ीकरण परियोजना का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में यातायात को सुगम बनाना है।

Exit mobile version