
ईओ को सौपा शिकायती पत्र, कार्रवाई की मांग
स्वार। मसवासी रामपुर संविदा कर्मचारियों ने बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पर कार्यालय में घुसकर अवध व्यवहार व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए अधिशासी अधिकारी को शिकायती पत्र सौपकर कर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। नगर पंचायत मसवासी में संविदा कर्मचारियों के पद पर तैनात राजीव शर्मा पुत्र रमेश शर्मा ने अधिशासी अधिकारी को पत्र सोपकर अवगत कराया की शुक्रवार को लगभग 11-00 बजे वह नगर पंचायत कार्यालय में नगर पंचायत का कार्य कर रहा था आरोप है कि इस दौरान नगर पंचायत मसवासी के वार्ड नंबर 6 निवासी बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अर्जुन शर्मा अपने 56 साथियों के साथ कार्यालय में आए और बुलाने लगे मैंने कहा मैं अभी सरकारी काम ■ा कर रहा हूं कुछ देर बाद अभी बात करता हूं इतनी बात कहते ही बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अर्जुन शर्मा ८, गलीगलौज करने लगे विरोध किया तो मारपीट पर उतारू हो गए अन्य कर्मचारियों द्वारा बीच बचाव का प्रयास किया न तो उनसे भी अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया गया और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मौके न से चले गए संविदा कर्मचारियों ने अधिशासी अधिकारी से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बजरंग दल के प्रखंड त संयोजक अर्जुन शर्मा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है और सीसीटीवी कैमरे की फोटो में बजरंग दल के प्रखंड संयोजन द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार गाली गलौज की वीडियो भी सौपी गई है।