
मिलक रामपुर। 18. जून. 2025 को वादी हरीश पुत्र श्री रामकरन निवासी ग्राम परम थाना मिलक जनपद रामपुर की तहरीर के आधार पर विपक्षीगण 1. अनिल पुत्र रामाशंकर 2. रामाशंकर पुत्र बलेदव प्रसाद 3. विद्या पत्नी रामाशंकर 4. अजय पुत्र रामाशंकर 5. कनक निवासी गण ग्राम बरागजेजा थाना मिलक जनपद रामपुर द्वारा वादी की बहन सुमन उम्र 25 वर्ष को दहेज की मांग कर मारपीट कर प्रताडित करना तथा हत्या कर देने के सम्बन्ध में थाना मिलक पर धारा 85/115(2)/80 बीएनएस व 3/4 दहेज अधि० पंजीकृत किया गया । मुकदमा की विवेचना क्षेत्राधिकारी मिलक द्वारा सम्पादित की जा रही है । दिनांक 20. जून. 2025 को थाना मिलक पुलिस द्वारा अभियुक्त अनिल पुत्र रामाशंकर निवासी ग्राम बरागजेजा थाना मिलक जनपद रामपुर को मुखबिर की सूचना पर तरव्वा तिराह से समय 12.30 बजे पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक राजीव त्रिपाठी कांस्टेबल रविकुमार कांस्टेबल रोहित कुमार आदि के द्वारा गिरफ्तार किया गया।