
रामपुर। नोडल अधिकारी/प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग सुभाष चंद्र शर्मा ने विकास भवन सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल की उपस्थिति में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं परियोजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा माह मई की जारी सीएम डैशबोर्ड की मासिक प्रगति रिपोर्ट के आधार पर विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।बैठक के दौरान प्रमुख सचिव ने यूपीनेडा विभाग की पं. दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना में सभी खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से लाइटों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को पूर्ण परियोजनाओं को पोर्टल पर अपडेट कराने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से नियमित रूप से डैशबोर्ड की समीक्षा की जा रही है। प्रमुख सचिव ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे आपसी समन्वय के साथ कार्य करें जिससे जनपद की रैंकिंग में गिरावट न आए। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक को सभी संस्थाओं को मास्टर डेटाबेस में शामिल करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को जिले के पात्र दिव्यांगजनों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से प्राथमिकता से जोड़ने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिशासी अधिकारी पीएम स्वनिधि गलियारे में बनी दुकानों के आवंटन में दिव्यागजनों को वरीयता दें।