Site icon UP 22 News

श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल के परिसर में योग दिवस का हुआ आयोजन

मिलक रामपुर। 20 जून 2025 को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में योग दिवस का आयोजन किया गया 7 इस अवसर पर फिज़िकल ट्रैनर सुनील कुमार ने सभी को योग करने के लिए प्रशिक्षण देते हुए विभिन्न प्रकार के आसनों के महत्व से अवगत करवाया और स्कूल परिसर में ने छात्र छात्राओं से योग करवाया। संरक्षक व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को योग के महत्व को बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित कर सूर्य नमस्कार से परिचित करवाया। प्रधानाचार्य गुरजीत सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि योग से हम जीवन को निरोगी बना सकते हैं और योग का सही प्रशिक्षण करने पर जोर दिया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Exit mobile version