Site icon UP 22 News

नौकरी का मोह छोड़ स्वरोजगार चुनें युवाः नलिन

मिलक। राष्ट्रीय युवा क्रान्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने कहा कि युवा नौकरी का मोह छोड़ कर स्वरोजगार को अपनायें। वह रठोंडा चौराहा पर एक बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि आज युवाओं का मोह नौकरी की तरफ अधिक हो रहा है। जबकि गुरुनानक जी ने खेती को उत्तम, व्यापार को मध्यम और नौकरी को निम्न कोटि का बताया है। अपना रोजगार करके पहली बात तो आप अपने मालिक खुद होते हैं। दूसरी बात खुद रोजगार से जुड़ने के साथ ही आप दूसरे लोगों को भी आजीविका कमाने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष क्रान्ति शेखर सारंग, शेखर पांडेय, दिनेश दिवाकर, संजय राठौर, प्रदीप सौरभ गोस्वामी, संदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version