Site icon UP 22 News

मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने ली ताजियेदारों की बैठक,मांगा सहयोग

बिलासपुर। आगामी मुहर्रम को लेकर प्रशासन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। कोतवाली में एसडीएम अरुण कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बड़ी संख्या में ताजियेदार मौजूद रहे। एसडीएम ने ताजियेदारों से शासन की गाइडलाइन के अनुरूप ताजिए बनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी व्यक्ति नई परंपरा न डाले। सीओ रविंद्र प्रताप सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या की सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए। बैठक में ताजियेदारों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें झूलते बिजली के तार, जर्जर विद्युत खंभे और ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़ों की टहनियों की समस्याएं प्रमुख थीं। अधिकारियों ने इन समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया। बैठक में प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, एलआईयू उपनिरीक्षक जीतसिंह बिष्ट और पूर्व पालिकाध्यक्ष मोहम्मद हसन खां समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। थाना खजुरिया में भी थानाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की अलग बैठक आयोजित की गई।

Exit mobile version