Uncategorized

आजमगढ़ में एक लेखपाल को 5000 की रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा

आजमगढ़ में गुरुवार को एक लेखपाल के घर एंटी करप्शन की टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते पकड़ा। पकड़ा गया अमर सिंह आजमगढ़ के लेखपाल संघ का अध्यक्ष भी है। एसडीएम आवास के पीछे अमर सिंह सरकारी घर में रहता हैं। अमर सिंह पर आरोप है कि जमीन पर रिपोर्ट लगाने के लिए एक किसान से रिश्वत ली थी। किसान ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत कर दी। फिर एंटी करप्शन की टीम एक्टिव हुई और प्लान बनाकर अमर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। अमर सिंह मेहनगर तहसील में कार्यरत हैं।

टी करप्शन की टीम अचानक आते देख लेखपाल अमर सिंह घबरा गया और भागने का प्रयास करने ही वाला था कि एंटी करप्शन की टीम ने उसे वहीं दबोच लिया*

लेखपाल अमर सिंह अपने घर से बाहर नहीं आ रहा था तब एंटी करप्शन की टीम उसे खींच कर अपने साथ बाहर ले आई
लेखपाल अमर सिंह ने कहा था कि बिना पैसे रिपोर्ट नहीं लगाएंगे। उमरी गणेशपुर गांव में जितेंद्र यादव रहते हैं वह खेती किसानी करते हैं। जितेंद्र यादव ने अमर सिंह लेखपाल को एक जमीन की रिपोर्ट लगाने के लिए कहा था। इस अमर सिंह ने कहा कि मैं ऐसे काम नहीं करता कुछ आपको देना पड़ेगा । जितेंद्र यादव ने कहा कितने पैसे लगेंगे ? इस पर लेखपाल ने कहा कि 5000 में पूरा काम हो जाएगा। अगर पैसे नहीं दोगे तो मैं कोई रिपोर्ट नहीं लगाऊंगा। जितेंद्र यादव ने कहा कि कुछ पैसे कम कर लो तो अमर सिंह ने साफ मना कर दिया। उसके बाद जितेंद्र यादव ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की फिर एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ने का जाल बिछाया

किसान के पैसे देते ही टीम ने लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ लिया *
एंटी करप्शन टीम ने जितेंद्र यादव से कहा कि आप कहो कि मैं पैसे देने को तैयार हूं। इसके बाद किसान जितेंद्र यादव ने अमर सिंह से कहा कि मैं आपको ₹5000 दे दूंगा। लेकिन मेरा काम पूरा होना चाहिए फिर क्या था टीम का काम और आसान हो गया किसान जितेंद्र यादव ने कहा कि मैं आपको 5 जून को पैसे दूंगा। इस पर लेखपाल राजी हो गया और अपने घर पर आने को कहा ।
इसके बाद एंटी करप्शन टीम ने केमिकल लगे हुए 500 के 10 नोट किसान जितेंद्र यादव को दिये और लेखपाल अमर सिंह को देने के लिए कहा टीम ने जितेंद्र से कहा कि जब तुम लेखपाल को पैसे देकर आओ तो हमें इशारा कर देना हम तुरंत वहां पहुंच कर रंगे हाथों पकड़ लेंगे। और हुआ भी वैसे ही एंटी करप्शन की टीम ने फिल्मी अंदाज में लेखपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। 5 जून दोपहर के लगभग 3:00 बजे हुए थे लेखपाल अपने घर में लोअर और शर्ट पहने हुए बैठा था जितेंद्र का इशारा मिलते ही लेखपाल को टीम ने उसके घर में घुसकर रंगे हाथों पकड़ लिया और केमिकल लगे हुए नोटों का मिलान किया यह वही नोट थे जो जितेंद्र यादव को दिए गए थे उसके बाद एंटी करप्शन की टीम लेखपाल को घर से बाहर खींचकर अपने साथ ले आई।

पत्नी बोली मेरे पति की हत्या हो सकती है*
इस पूरे मामले को लेकर लेखपाल अमर सिंह की पत्नी प्रिया सिंह ने पुलिस से शिकायत की। कहां मेरे पति बेड पर लेटे थे तभी 3 से 4 लोग दरवाजा तोड़कर हमारे बेडरूम में घुस आए। मेरे पति बनियान और लोअर पहनकर सो रहे थे यह लोग जबरदस्ती उन्हें उठाने लगे इसके बाद मेरे पति को घसीटते हुए बाहर ले गए। मैंने बचाना चाहा तो मुझे धक्का दिया मेरे बाल पकड़ कर खींचे, मैं प्रेग्नेंट हूं, इस वजह से मेरे स्वास्थ्य पर काफी असर पड़ा। मुझे दर्द हो रहा है इतना ही नहीं, वे लोग मेरे घर में रखे ₹25000 रुपए और जेबर लूट ले गए। मेरे पास हर चीज का रिकॉर्ड है हमें आशंका है कि मेरे पति की हत्या कर दी जाएगी या फर्जी मुकदमे में फंसा दिया जाएगा ।

लेखपालों ने किया हंगामा
लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमर सिंह की गिरफ्तारी के बाद अन्य लेखपालों की भीड़ लग गई, वह थाने के बाद खड़े हो गए और हंगामा करने लगे, कहने लगे कि यह गलत है उन्हें फसाया गया है
पुलिस काफी मशक्कत के बाद समझा पाई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button