Site icon UP 22 News

एसडीएम कार्यालय के सामने बिना अनुमति धरने पर बैठे किसान नेता

बिलासपुर। राशन डीलर की घटतौली की शिकायत को लेकर एसडीएम और किसान नेता के बीच विवाद हो गया। भारतीय किसान यूनियन (महात्मा टिकैत) के जिला महासचिव हरिशंकर यादव सोमवार दोपहर को एसडीएम अरुण कुमार से मिलने पहुंचे थे। किसान नेता का आरोप है कि एसडीएम ने उनकी समस्या सुनने की बजाय अभद्रता की और उन्हें बाहर निकाल दिया। इससे नाराज होकर हरिशंकर यादव कुछ किसानों के साथ बिना अनुमति एसडीएम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। इस बीच एसडीएम जिला मुख्यालय में होने वाली बैठक के लिए रवाना हो गए। सूचना मिलते ही कोतवाली के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार शर्मा और एलआईयू उप निरीक्षक जीत बिष्ट पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस बल को देखकर किसान कार्यालय के सामने से हटकर पास के पार्क में बैठ गए। वहां वे अन्य साथियों को बुलाने लगे। करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद एसडीएम के अधीनस्थ अधिकारी ने राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद किसान शांत हुए और धरना समाप्त हो गया।

Exit mobile version