मक्का की एमएसपी पर खरीद कराने और धान की रोपाई के लिए 12 घंटे बिजली देने समेत पांच सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने तहसील में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रशासन को अपना ज्ञापन सौंपा। बिलासपुर तहसील में बुधवार पूर्वान्ह भाकियू टिकैत के जिला प्रवक्ता मंजीत सिंह अटवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए।
वहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए और अपनी मांगों पर सबका ध्यान आकृष्ट कराया। प्रवक्ता अटवाल ने कहा कि किसानों ने प्रशासन के कहने पर साठा धान लगाने की बजाय मक्का की खेती की। अब वो एमएसपी पर बिक नहीं पा रही है। धान की रोपाई का सीजन होने के बावजूद अतिरिक्त तो छोड़िए, सामान्य विद्युतापूर्ति भी नहीं मिल पा रही है।
ऊपर से बिजली का निजीकरण कर किसानों की कमर तोड़ने का प्रयास और किया जा रहा है। गांवों में बनाए गए ज्यादातर ओवरहेड टैंक पेयजल की आपूर्ति नहीं कर पा रहे हैं। भूमि विकास बैंक किसानों का जबरदस्त उत्पीड़न कर रहा है। इन पांचों समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान होना चाहिए।
थोड़ी देर बाद तहसीलदार शिव कुमार शर्मा प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे और उप जिलाधिकारी को संबोधित उनका ज्ञापन लिया तथा शीघ्र ही उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। किसान नेता ने कहा कि संतोषजनक कार्रवाई न होने पर यूनियन बड़ा और अनिश्चितकालीन आंदोलन करेगी। प्रदर्शन में प्रतिपाल सिंह, सुखविंदर सिंह बलजीत बाजवा, बलविंदर सिंह, पलविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदीप सिंह, दलीप सिंह, हरपाल सिंह, गुरप्रीत अटवाल, भूपराम सिंह राठौर, कमरूदीन, अवतार सिंह, चरण सिंह बाजवा, हाजी नत्थू, अतीक अहमद, नृपजीत सिंह आदि शामिल रहे।
किसानों का जोरदार प्रदर्शन, धान की रोपाई के लिए मिले 12 घंटे बिजली, मक्का की हो एमएसपी पर खरीद
