Site icon UP 22 News

सांसद ने कहा-अल्ट्रासाउंड,नेत्र चिकित्सक और ब्लेड बैंक का मुद्दा उठाएगें

बिलासपुर। सांसद नदवी ने कहा कि सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, नेत्र चिकित्सक और ब्लेड बैंक की व्यवस्था कराने को लेकर सदन में मुद्दा उठाएगें। उन्होंने संचारी रोगों से निबटने के लिए तैयारियां पूर्ण रखने के लिए निर्देशित भी किया। बृहस्पतिवार की दोपहर सांसद मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी अपने काफिले के साथ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने चिकित्साधीक्षक डा अजीज हसन अंसारी के साथ इमरजेंसी, जनरल, महिला, एक्सरे, औषधि आदि वार्डों का निरीक्षण किया। इसी के पश्चात वहां उपस्थित चिकित्सक, स्टाफ से जानकारी ली। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके तीमारदारों से बातचीत करने के बाद व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम शुरू हो चुका है, इसमें डायरिया, स्नेक आदि के गरीब-असहाय मरीज अधिकत्तर पहुंचते हैं। ऐसे में व्यवस्थाएं खासकर मरीजों व उनके तीमारदारों के प्रति अपना व्यवहार का ध्यान रखें ताकि उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी न पड़े। उधर निरीक्षण के बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित किया जहां उन्होंने अस्पताल स्टाफ की तारीफ करते हुए बताया कि निरीक्षण संतोषजनक रखा, क्योंकि सुविधाओं का लाभ पाने वाले मरीजों से उन्होंने बातचीत कर जाना। उन्होंने कहा सीएचसी में अल्ट्रासाउंड, नेत्र चिकित्सक और ब्लेड बैंक आदि की व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल या फिर शहर के बाहर जाना पड़ता हैं इसलिए वह यह मुद्दे सांसद में उठाएगें। इस दौरान उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगराध्यक्ष मोहम्मद अनस खां ने अपने समर्थकों के साथ स्वास्थ्य संबंधी सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर चिकित्साधिकारी डा मणिक अग्रवाल, डा ओमपाल, डा वीके शर्मा, मोहम्मद याकूब खां, मंसूर खां, अज्जू खां, नाजिर सलमानी, तुफैल खां, अथर अली खां, औसाफ अली आशू, फरीद खां, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version