Site icon UP 22 News

पीएनबी ने कृषि आउटरीच में 50 किसानों को दिए ऋण स्वीकृति पत्र, 59 करोड़ के ऋण आवेदन भी किए स्वीकार

पंजाब नेशनल बैंक के मंडल कार्यालय के तत्वावधान में रामनगरिया तथा शिव बाग मंडी की शाखाओं द्वारा बिलासपुर की हाईवे स्थित नवीन मंडी में कृषि आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बैंक द्वारा देशभर के 140 अलग-अलग स्थानों पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों, स्वयं सहायता समूहों तथा कृषि क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों को सरकार एवं बैंक की हितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करना, कृषकों की बैंक संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करना एवं उनकी समस्याओं का निराकरण करना था। बतौर मुख्य अतिथि बीज निगम के निदेशक जोगिंदर सिंह व बैंक के उप महाप्रबंधक डी के त्रिपाठी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पीएनबी मंडल प्रमुख अनिल यादव एवं उप मंडल प्रमुख मनोज अग्रवाल सहित अनेक वक्ताओं ने बैंक की विविध योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। अधिकारियों द्वारा ने बैंक सम्बंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली और उनके समाधान हेतु शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया। लगभग 50 लाभार्थियों को अतिथियों द्वारा बैंक की विभिन्न कृषि ऋण योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
बैंक की विभिन्न शाखाओं से आए प्रबंधकों व कृषि अधिकारियों ने भी बैंक की विभिन्न योजनाओं और भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। बैंक के कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को उन्नत बीज, खाद, कृषि उपकरणों आदि की जानकारी दी। आग्रह किया कि किसान पीएनबी से जुड़कर अधिकाधिक लाभ उठाएं। साथ ही अपने संपर्क में आने वाले अन्य नागरिकों को भी बैंक से जोड़ने का प्रयास करें।
कार्यक्रम के दौरान करीब 59 करोड़ रुपये के 61 ऋण आवेदन प्राप्त किए गए। कार्यक्रम में बैंक द्वारा किसानों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर की भी व्यवस्था की गई थी, जिसमें चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच की गई। समापन पर पीएनबी शाखा रामनगरिया के प्रबंधक नवल किशोर व शाखा शिव बाग मंडी के प्रबंधक सिद्धार्थ सक्सेना ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कृषकों ने हिस्सा लिया।

Exit mobile version