भारत विकास परिषद द्वारा बिलासपुर में पर्यावरण जागरूकता रैली निकाली गई। इसका उद्देश्य पॉलिथीन का प्रयोग बंद करने एवं अधिकाधिक पौधारोपण कर नगर को सुंदर एवं पर्यावरण के अनुकूल बनाने के लिए नागरिकों को प्रेरित करना था। कार्यक्रम का शुभांरभ मौहल्ला साहूकारा स्थित पुराने रामलीला मैदान से हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल, भाविप के क्षेत्रीय पर्यावरण संयोजक जगन्नाथ चावला, क्षेत्रीय महिला सहभागिता कविता खुराना एवं प्रांतीय सह महिला सहभागिता निवेदिता मित्तल ने भारतमाता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया।
अपने संबोधन में पालिकाध्यक्ष ने दैनिक उपयोग में प्रयुक्त होने वाली पॉलिथीन का उपयोग न करने पर विशेष बल दिया। कहा कि अगर हम आज से और स्वयं से ही इसकी शुरुआत कर दें, तो नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनने में देर नहीं लगेगी। इसके बाद पालिकाध्यक्ष सहित अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली में गायत्री गर्ल्स इंटर कॉलेज, डीएवी कन्या इंटर कॉलेज एवं ब्रह्मदत्त सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र व छात्राएं पर्यावरण से संबंधित नारे लगाते व तख्तियां प्रदर्शित करते चल रहे थे।
रैली का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया। पालिका चेयरमैन ने रास्ते में पड़ने वाले दुकानदारों व गुजरने वाले नागरिकों को कपड़े के थैलों का वितरण किया और उनसे अपील की कि पर्यावरण हित में वह पॉलिथीन बैग का प्रयोग बंद कर दें। नगर भ्रमण के पश्चात रैली शिव बाग मंडी में जाकर सम्पन्न हो गई। शाखा अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने सभी का आभार प्रकट किया।
रैली का संचालन शाखा संयोजक पर्यावरण सुनील कुमार जैन एवं शाखा सचिव सपन अग्रवाल एडवोकेट द्वारा किया गया। इस दौरान संदेश जैन, ओम प्रकाश आर्य, सौरभ सक्सेना एडवोकेट, राजीव गोयल, अतिन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, संचित अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, सुदर्शन मदान, नमित अग्रवाल, अमित गुप्ता, विजय खुराना, दीपक गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, विवेक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनिल मदान, हिमांशु जैन, मयंक अग्रवाल, समकित जैन, रूपेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल सर्राफ, अमित रस्तोगी, शैलेन्द्र अग्रवाल, भारती अग्रवाल, प्रेक्षा अग्रवाल, लवी अग्रवाल, करुणा अग्रवाल, कल्पना अग्रवाल, अनुपमा अग्रवाल, अमित चावला आदि शामिल रहे।
पर्यावरण रैली से जनता को किया जागरूक, बच्चों ने लगाए नारे, पालिकाध्यक्ष ने बांटे कपड़े के थैले
