
रामपुरः केमरी-मिलक मार्ग पर एक छुट्टा सांड से टकराकर बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक घायल ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के रम्मनपुर कुर्थिया गांव निवासी कृपाल यादव का पुत्र विनोद कुमार (24) नेशनल हाईवे स्थित नवीन मंडी के सामने ट्रांसपोर्ट का काम करता था। बीते रविवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी बाइक द्वारा वापिस घर की तरफ लौट रहा था। उसकी बाइक पर धावनी हसनपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि राकेश कुमार का पुत्र अभय कुमार (21) भी बैठा हुआ था। केमरी-मिलक रोड पर कोठा जागीर गांव में एक पेट्रोल पंप के पास उनकी बाइक अचानक सामने आए एक छुट्टा सांड से टकरा गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख-पुकार सुनकर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
दोनों घायलों को सड़क से उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायल विनोद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे घायल अभय की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उधर, मौत की सूचना मिलने पर मृतक विनोद के परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।
कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने का कहना है कि तहरीर प्राप्त होने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।