
रामपुर में वैश्य समाज महिला संगठन द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर “राष्ट्रीय तीज महोत्सव” का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महिला संगठन की सदस्यों ने पूरे देश के लोक नृत्यों के माध्यम से भारतीय सांस्कृतिक विविधता को मंच पर जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विधायक आकाश सक्सेना की धर्मपत्नी गुंजन सक्सेना और राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर मंच पर उत्तर से दक्षिण तक के लोक गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
महाराष्ट्र की प्रसिद्ध लावणी नृत्य शैली को वेदिका जिंदल ने प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत “तीज कीन” का खिताब मेघा अग्रवाल को और रनर-अप का स्थान डॉ. रजनी अग्रवाल को प्राप्त हुआ। तीज कीन को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागी डांस ग्रुप्स को उपहार भेंट किए गए।
इस पूरे आयोजन की सफलता का श्रेय वैश्य समाज महिला संगठन की ज़िला अध्यक्ष अनुश्री अग्रवाल और उनकी टीम को जाता है, जिन्होंने आयोजन की तैयारी में कड़ी मेहनत की।
प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने बताया कि संगठन लगातार वैश्य समाज को एकजुट कर नई दिशा में कार्य कर रहा है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही है।
इस रंगारंग अवसर पर महिला संगठन की संरक्षक ऋचा अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, मेघा अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, डॉ. हेमलता, भारती गुप्ता, बबीता रस्तोगी, सपना रस्तोगी, रूबी अग्रवाल, सुप्रिया, मोनिका अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, पूजा सिंहल सहित संगठन की 50 से अधिक सदस्याएं मौजूद रहीं।