
रामपुरः अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अम्बरीश कुमार बिंद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) ने गंभीरता से सुना और उनसे प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही एवं निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग को त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं का निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में गन लाइसेन्स से सम्बन्धित भूतपूर्व सैनिक से प्राप्त प्रार्थना पत्र पर उनकी समस्याओं का निस्तारण बैठक के दौरान ही कर दिया गया और यह भी सुझाव दिया कि यदि आपकी कोई भी समस्या है तो प्रार्थना पत्र के साथ सम्बन्धित विभाग के उच्चधिकारी से अवश्य सम्पर्क करें, तभी आपकी समस्या का शीघ्र निस्तारण हो सकेगा।
वरिष्ठ अधिकारी रणजीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों को बताया कि पेंशन से सम्बन्धित जीवन प्रमाण के लिए भारत सरकार द्वारा जारी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते है और उन्होंने उसका डेमो भी देने को कहा।
बैठक में उपस्थित जनपद के पूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न व्यक्तिगत समस्याओं को प्रार्थना पत्र के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं अन्य पूर्व सैनिकों के
द्वारा पूर्व सैनिकों/आश्रितों के कल्याणार्थ विभिन्न विषयों पर उच्च अधिकारियों से चर्चा की।
बैठक में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, ले० कर्नल पंकज नैथानी, अ०प्रा०, जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी, ओआईसीईसीएचएस ले० कर्नल एसपी जोशी, अग्रणी जिला प्रबन्धक शिवांग जोशी तथा हवलदार नरेश पाल 1883 एटी बटालियन (एएससी) बरेली उपस्थित रहें ।