
रामपुरः रामपुर 26 जुलाई दिन शनिवार को प्रातः 9:00 बजे भारतीय जनता पार्टी नयागंज मंडल के अध्यक्ष राजू सुमन श्रीमाली के नेतृत्व में गांधी समाधि पहुंचे। कारगिल बलिदान दिवस पर भाजपाइयों ने गांधी समाधि पर जाकर कारगिल युद्ध में 9 जुलाई को शहीद हुए बलजीत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर जिला महामंत्री रविंद्र सिंह रवि मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए हमारे वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक कारगिल विजय दिवस की देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कोटि-कोटि नमन करते हैं। इस मौके पर गांधी समाधि पर स्वच्छता अभियान चलाकर झाड़ लगाई गई और विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके पर अजीत गौतम, कमल कुमार तुरैहा, अजय सक्सेना, सत्य प्रकाश टिल्लू, बिना रानी अग्रवाल, कमल मित्तल, पवन कश्यप, हीरालाल वीरवार, संजय सैनी, प्रदीप रावत, भगवत सरन सक्सेना, निखिल सक्सेना, कन्हैया लाल पटवा, चेतना आजाद सभासद, श्रेयांश भारद्वाज, कोमल मित्तल आदि मौजूद रहे।