
रामपुरः राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ रजि० कि बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश वाल्मीकि के नेतृत्व में सम्पन्न हुई, बैठक में पहुंचें राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार विक्की राज एडवोकेट का फूल माला पहनाकर स्वागत किया, बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रेम नरेश ने कहा कि संघ राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार विक्की राज एडवोकेट के नेतृत्व में 31/07/2025 दिन बृहस्पतिवार को दलित विधार्थी सम्मान समारोह होने जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह, एवं शहर विधायक आकाश सक्सेना रहेंगे। विक्की राज ने कहा कि यह कार्यक्रम रंगोली मण्डप जिला रामपुर में रहेगा जिसमें 10 एवं 12 वी के छात्रों को माननीय कमिश्नर के द्वारा सम्मानित किया जाएगा, वही प्रदेश अध्यक्ष अनिल राज ने कहा कि यह सम्मान मात्र छात्रों का हि नहीं वल्कि उनके माता-पिता का भी सम्मान है। जिन्होंने मेहनत मज़दूरी करके कठिन परिश्रम से अपने बालकों को इस काबिल वनाया, इसी अवसर पर कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया, वही सभी से कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने कि अपील कि, इस अवसर पर, धर्म कुमार, परवेश वाल्मीकि, राहुल नरेश, प्रमोद राज, ओमकार प्रजापति, बब्लू अन्सारी, नरेंद्र कश्यप, फरियाद, नदीम कुरैशी, महिला नगर अध्यक्ष रुवि अन्सारी, रिया कश्यप, सिमा सैनी, एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।