Site icon UP 22 News

बाइक से जा रहे उत्तराखंड के दो युवक हाईवे पर गिरफ्तार, तमंचा व देशी रिवॉल्वर बरामद

बीती देर रात बिलासपुर की कोतवाली पुलिस ने नेशनल हाईवे पर मोटर साइकिल से जा रहे उत्तराखंड के दो युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को उनका चालान कर दिया गया। पुलिस के अनुसार बीते मंगलवार की देर रात करीब एक बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद कस्बा चौकी इंचार्ज ललित कुमार व उप निरीक्षक श्रवण कुमार की टीम ने हाईवे पर निगरानी शुरू कर दी।
रुद्रपुर की ओर से बाइक पर आ रहे दो संदिग्ध युवकों को हाईवे पर न्यू ऐज पब्लिक स्कूल के पास पकड़ा गया। रोककर तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध असलहे मिले। एक के पास 315 बोर का देशी तमंचा व कारतूस तथा दूसरे के पास से देशी रिवॉल्वर की बरामदगी हुई। इन आरोपियों में उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के गोटिया निवासी उवैश पुत्र जकी तथा रुद्रपुर की ही आदर्श कॉलोनी निवासी तहसीम पुत्र जमील शामिल हैं।
कोतवाली के अपराध निरीक्षक मनीराम ने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद दोनों युवकों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है और चालानी कार्रवाई के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version