डिग्री कॉलेज के युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग, साक्षात्कार लेकर छात्र-छात्राओं को दिए रोजगार

बिलासपुर के कुआंखेड़ा स्थित श्री गुरु तेग बहादुर साहिब राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को रोजगार कार्यशाला आयोजित की गई। करियर काउंसलिंग सेल एवं मदर टेरेसा जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. नीत बिहारी लाल, विषय विशेषज्ञ डॉ. सत्यम द्विवेदी एवं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पुनीत सक्सेना ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हर्षवर्धन मिश्रा के स्वागत संबोधन के पश्चात विशेषज्ञों ने करियर काउंसलिंग विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। मदर टेरेसा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष रमनीत छावड़ा ने कुछ छात्र-छात्राओं को साक्षात्कार के माध्यम से रोजगार भी उपलब्ध कराए। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर विवेक तिवारी, आईक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ. नीलिमा सिंह, डॉ. नीलम मौर्या, डॉ. अवतार दीक्षित, डॉ. दिव्यांशु कुमार सिंह, डॉ. संघरतन सिंह, डॉ. अरविंद उपाध्याय, डॉ. शिल्पा राठी, डॉ. पंकज गंभीर आदि प्राध्यापक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
संचालन करियर काउंसलिंग कॉर्डिनेटर डॉ. शिवओम शर्मा ने किया।


