गणेश पंडाल में धूमधाम से मनाई राधाष्टमी, भक्तों ने काटा केक, नृत्य झांकियों ने मन मोहा

गणेश पंडाल लगाकर धार्मिक उल्लास से पूजन-अर्चन कर रहे भक्तों ने राधाष्टमी भी धूमधाम से मनाई। केक काटकर राधारानी के प्रकट होने का हर्ष जताया। बच्चों ने आकर्षक नृत्य झांकियों के माध्यम से दर्शकों को मोह लिया। बिलासपुर के माता महाकाली मंदिर के निकट चौक में बिलासपुरचा महाराजा समिति द्वारा लगाए गए गणेश पंडाल में बीते रविवार की रात काफी संख्या में भक्त जुटे। भजन-कीर्तन के बाद बच्चों द्वारा सुंदर-सुंदर नृत्य झांकियां प्रस्तुत की गईं। राधा-कृष्ण व अन्य पात्रों के रूप में सजकर आए बच्चों ने सबको मोहित कर दिया। उनके प्रस्तुतिकरण पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं और जयकारे भी लगाए। इस दौरान राधारानी का प्रकट दिवस मनाते हुए केक भी काटा गया।
आयोजकों ने झांकियों में शामिल अंशिका राठौर, कनक राठौर, निधि, तर्पिता, एंजल शर्मा आदि बच्चों को पुरस्कृत किया। देर रात गणेश आरती व प्रसाद वितरण कर समापन हुआ। व्यवस्था में लक्ष्य यादव, हर्ष रावत, यश राठौर, शिवम रावत, विनोद राजपूत, शिवम शर्मा, राघव रावत, आकाश सुमन, सुमित शर्मा, शुभम अग्रवाल आदि सम्मिलित रहे। दर्शकों में जितेन्द्र शर्मा, मंगलसेन, संजीव यादव, प्रताप सिंह यादव, अजय रावत, शैलेन्द्र शर्मा, अभिलाष रावत इत्यादि मौजूद थे।


