
बिलासपुर। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से मुहल्ला भट्टी टोला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेमनरेश वाल्मीकि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डॉ मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। प्रेमनरेश वाल्मीकि ने कहा कि डॉ मुखर्जी ने कश्मीर में धारा 370 का विरोध किया था। उन्होंने ‘एक देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे’ का नारा दिया था। देश की एकता के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। कार्यकर्ताओं ने 6 जुलाई को डॉ मुखर्जी का जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में सभासद शशि सैनी, दिनेश सागर, बब्लू अंसारी, रामकली, राजकुमारी और राहुल नरेश वाल्मीकि समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।