
भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था जापान को पीछे छोड़ा
2028 तक जर्मनी को पछाड़ कर तीसरे स्थान पर पहुंचेगा
नई दिल्ली
भारत आधिकारिक तौर पर जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया हैं। नीति आयोग के CEO बी पी आर सुब्रह्मण्यम ने 24 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। भारत ने यह उपलब्धि अपनी इकोनॉमिक पॉलिसी के कारण हासिल की हैं।
इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी IMF के आंकड़ों का हवाला देते हुए सुब्रहृण्यम ने कहा, “हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है हम 4 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था है। आज भारत जापान से बड़ा हैं। अब केवल अमेरिका, चीन और जर्मनी ही भारत से बड़े हैं।”
नीति आयोग के सीईओ ने यह भी कहा हैं कि अगर हम अपनी योजना और सोच-विचार पर टिके रहे तो 2.5-3 साल में हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे ।
 
				


