बिलासपुरप्रदेशराजनीतिरामपुर
Trending

वृद्धा महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव

The brave soldiers of Operation Sindoor were honoured, Tiranga Yatra was taken out proudly in Bilaspur

परिजनों ने गला घोंटकर हत्या करने, 8 तोले सोना, कैश गायब होने का लगाया आरोप

आज समाचार सेवा रामपुर।

थाना गंज के क्षेत्र घेर कलंदर खां में 65 वर्षीया समर जहां पत्नी स्वर्गीय बाबर खां निवासी घेर कलंदर खां थाना गंज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। समर जहां उनके घर में बिस्तर के ऊपर मिला और उनके गले पर घुटने के निशान और चोट का निशान है साथ ही सबके पास दुपट्टा दंड और कमरबंद मिला है। सब मिलने की सूचना पर थाना गंज पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और सब का पंचनामा भरकर सबको पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। समर जहां मूलतः जिला अमरोहा के चिल्लागढ़ थाना अमरोहागढ़ की रहने वाली थीं और वह यहां अपने ससुराल के घर में रहती थीं। उनके पति बाबर खान का साल 2020 में इंतकाल हो चुका है। उनके कोई संतान नहीं है। जिस घर में वह रहती थीं उसके अगल-बगल दो जेठ, एक देवर उनकी बहू शैबा आदि लोग ससुराल के रहते हैं। अक्सर शैबा के साथ रास्ते को लेकर लड़ाई झगड़ा होता था और वह अपने भाइयों की धमकी देती थी। परिजनों की अगर माने तो 15 दिन पहले भी रात को समर जहां ने अपने अमरोहा के परिजनों को फोन कर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने की सूचना दी थी। इस पर उन्होंने 112 पर कॉल करने की सलाह दी थी, जिसका संज्ञान पुलिस ने भी लिया था। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले भी शैबा से आपस नबी ने बताया कि समर जहां की हत्या हुई है। उनका गला दुपट्टे से डंडा डालकर घूमाकर घोंटा गया है। साथ ही गले में चोट का निशान है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ उनके घर से 8 तोले सोना और करीब 30 हजार रुपए कैश भी गायब है। उन्हें किसी अन्य व्यक्ति के जरिए रात 2-00 बजे शव की सूचना मिली, जिस पर वह यहां करीब सुबह 400 बजे पहुंचे और फिर शव की सूचना पुलिस को दी। इससे पहले किसी ने भी पुलिस को सूचना नहीं दी, जबकि माना जा रहा है कि संभवत शाम सात आठ बजे उनकी मौत हुई है। परिजनों ने बताया कि पुलिस ने करीब 5 लोगों को हिरासत में लेकर में झगड़ा हुआ था। परिजन अताउन पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button